Breaking News
Home / breaking / लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों मे होंगे

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों मे होंगे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज शाम विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इसमें लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि
17वीं लोकसभा गठन के लिए 7 चरणों मे चुनाव होंगे।  इसमें पहला चरण 11 अप्रैल को होगा। इसमें 20 राज्यो की 91 सीटों , दूसरा 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों, तीसरा 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर, चौथा 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवां चरण 6 मई को होगा। इसमें 7 राज्यों में 51 सीटों पर,
 छठा चरण 12 मई को होगा। इसमें 7 राज्यों में 59 सीटों पर और सातवां चरण 19 मई को होगा, इसमें 8 राज्यों में 59 सीटों पर मतदान होगा। नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

लोक सभा चुनाव 2019 में कुल 90 करोड़ लोग मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे। नौकरीपेशा वोटर 1.60 करोड़ हैं। 18 से 19 साल के करीब डेढ़ करोड़ वोटर हैं। चुनाव आयोग के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर वोटर लिस्ट की जानकारी ले सकते हैं। त्योहारों और परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव कार्यक्रम तैयार किया गया है।

पहली बार 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए, पिछली बार 9 लाख स्टेशन थे। पहली बार वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा। ईवीएम में उम्मीदवार की तस्वीर भी नजर आएगी। वोटरों के पास नोटा का विकल्प मौजूद रहेगा। वोटर स्लिप मतदान की तारीख से पांच दिन पहले मिल जाएगी। आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मोबाइल एप से दी जा सकेगी, 100 मिनट में अधिकारी जवाब देंगे।

राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा। पहला मतदान 29 अप्रैल व दूसरा मतदान 6 मई को होगा।

राजस्थान में कब-कहां

29 अप्रैल-
पहले चरण में टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली,
जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसंमद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ा-बारां लोकसभा सीट पर मतदान होगा। पहले चरण के लिए 2 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल होगी, वहीं पांच अप्रैल को नामांकनों की जांच होगी, नामांकन आठ अप्रैल तक वापस किया जा सकेगा, वहीं 13 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा।
6 मई-
दूसरे चरण में बीकानेर, गंगानगर, चूरू, सीकर, झुंझुनू,
जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-
धोलपुर, दासा आर नागौर लोकसभा सीटों पर मतदान
होगा। दूसरे चरण के लिए 10 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 अप्रेल होगी, वहीं बीस अप्रैल को नामांकन की। जांच होगी, नामांकन 22 अप्रैल तक वापस किया जा सकेगा। राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर छह मई को मतदान होगा।

उत्तरप्रदेश में कब कहां चुनाव

पहला चरण – 11 अप्रैल
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर
दूसरा चरण 18 अप्रैल
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी

तीसरा चरण – 23 अप्रैल
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत

चौथा चरण – 29 अप्रैल
शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिक, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर

पांचवा चरण – 6 मई
धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौसांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा

छठा चरण – 12 मई
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवां चरण – 19 मई
महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्टसगंज।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …