किशनगढ़बास। भारतीय सेना के विंग कमाण्डर अभिनंदन की जांबाजी और देशभक्ति के जज्बे से प्रेरित होकर किशनगढ़बास के सरपंच जनेश भूटानी के परिवार ने सरकारी अस्पताल में शुक्रवार सुबह जन्मे बालक का नाम अभिनंदन रखा है।
परिवार के लोगों ने बताया कि पाकिस्तान ने जव विंग कमान्डर अभिनंदन को वापस हिन्दुस्तान को लौटाने की घोषणा की। इसके कुछ घण्टे बाद ही गर्भवती महिला सपना भूटानी को प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार सुबह 7.20 बजे महिला ने बच्चे को जन्म दिया।परिवारजनों ने खुशी जाहिर कर वालक का नाम अभिनंदन रख दिया।
मालूम हो कि इससे पहले नागौर जिले के कुचामन सिटी में एक नवजात का नाम मिराज सिंह रखकर परिजन ने एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय वायुसेना के प्रति सम्मान प्रकट किया है।