Breaking News
Home / breaking / अब ट्रेनों की खाली बर्थों की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी

अब ट्रेनों की खाली बर्थों की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी

नई दिल्ली। रेलवे ने आरक्षण चार्ट बनने के बाद ट्रेन के अलग-अलग कोचों में विभिन्न स्टेशनों के बीच उपलब्ध बर्थों की जानकारी अब ऑनलाइन कर दी है और यात्रियों को उन बर्थों पर आरक्षण कराने की सुविधा गाड़ी छूटने के ठीक पहले तक मिलेगी।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस सुविधा का शुभारंभ किया। गोयल ने कहा कि इस सुविधा के तहत देश की सभी ट्रेनें आएंगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन टिकट निरीक्षकों को पीओएस मशीनें दी जाएंगी और वे खाली बर्थों का आरक्षण केवल उसी मशीन से दे सकेंगे। टीटीई को पहले ही टैब आधारित ऑनलाइन चार्ट वेरिफिकेशन सुविधा दी गई है।

चार्ट बनने के बाद खाली बर्थों की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से लिंक होगी। मोबाइल ऐप पर भी इसे देखा जा सकेगा। रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात गिरीश पिल्लै ने कहा कि चार्ट बनने पर आरएसी एवं प्रतीक्षासूची को क्लियर होने के बाद सारी बर्थ ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हर चार्टिंग स्टेशन पर आरक्षण चार्ट अपडेट हो जाएगा।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …