Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान से विदा होकर भारत पहुंचे सऊदी प्रिंस, मोदी से आतंकवाद के खिलाफ चर्चा

पाकिस्तान से विदा होकर भारत पहुंचे सऊदी प्रिंस, मोदी से आतंकवाद के खिलाफ चर्चा

नई दिल्ली। पाकिस्तान की यात्रा पूर्ण कर सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान भारत पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी प्रिंस के बीच बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता के बाद पर्यटन समेत पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ दोनों ने एकजुटता दिखाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा प्रेस वार्ता में पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए बर्बर आतंकवादी हमले को मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर की एक और क्रूर निशानी बताया।

पीएम मोदी ने कहा कि इस खतरे से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी प्रकार का समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद का आधारभूत ढांचा नष्ट करना, इसे मिलने वाला समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों तथा उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है।
सऊदी प्रिंस ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ हैं और पूरा सहयोग देने के लिए भी तैयार हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …