नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश जबरदस्त सदमे में है तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। ममता का कहना है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय आने पर वह फोन टैप का सबूत देंगी। यही नहीं मुख्यमंत्री ने पुलवामा हमले को लेकर भी भाजपा पर सवाल उठाए।
ममता ने कहा कि चुनावों से ठीक पहले ही यह हमला क्यों हुआ। उन्होंने खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी 2 000 से ज्यादा जवानों को एक साथ 78 गाड़ियों के काफिले में सड़क मार्ग के जरिए क्यों ले जाया जा रहा था। ममता ने कहा कि अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में कहा गया कि चुनावों से पहले हिंसा हो सकती हैं, क्या ये सही है?
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन बीजेपी और आरएसएस इस मौके पर दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो देश माफ नहीं करेगा।