Breaking News
Home / breaking / पुलवामा में शहीद जबलपुर के सपूत के परिजन को प्रदेश सरकार देगी एक करोड़ की राहत राशि

पुलवामा में शहीद जबलपुर के सपूत के परिजन को प्रदेश सरकार देगी एक करोड़ की राहत राशि

भोपाल । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल आतंकवादी हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर के जवान अश्विनी कुमार काछी के परिवार को मध्यप्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर के शहीद अश्विनी कुमार काछी के परिवार को एक करोड़ रुपए, एक आवास व परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की घोषणा की है। कमलनाथ ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है।

कल हुए इस हमले में जबलपुर के सिहोरा के ग्राम खुड़ावल निवासी जवान अश्विनी कुमार काछी भी शहीद हो गए। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर ग्राम खुड़ावल में इस खबर के बाद से शोक पसरा हुआ है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …