Breaking News
Home / breaking / शिरडी जाने वाले भक्तों को रेलवे का तोहफा

शिरडी जाने वाले भक्तों को रेलवे का तोहफा


जालंधर। आई.आर.सी.टी.सी. ने साई बाबा के दर्शनों हेतु शिरडी दरबार जाने वाले भक्तों को तोहफा दिया है। अब आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट पर ऑनलाइन रेल टिकट बुक करवाने पर श्री साई बाबा के दर्शनों की पर्ची भी साथ में ही बुक कराई जा सकेगी। आई.आर.सी.टी.सी. ने 26 जनवरी से यह सुविधा शुरू की है।

अधिकारियों के मुताबिक शिरडी साई नगर, कोपरगांव, मनमाड, नासिक और नगरसोल स्टेशनों की ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले यात्री दर्शन पर्ची की भी सुविधा ले सकेंगे।

आई.आर.सी.टी.सी. ने श्री साई संस्थान के साथ मिलकर इस सुविधा को शुरू किया है। प्रथम चरण में इस सुविधा के लिए भुगतान करना पड़ेगा लेकिन आने वाले कुछ समय में दर्शनों की पर्ची फ्री मिलने लगेगी।

उल्लेखनीय है कि साई बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाने वाले भक्तों की संख्या में पिछले कुछ सालों से काफी इजाफा हुआ है। भक्तों की सुविधा के लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने यह पहल की है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …