जालंधर। यहां के आबकारी तथा कर विभाग टीम ने अमृतसर एयरपोर्ट से एक कोरियर कंपनी के कारिंदे से 11 किलो सोना बरामद किया है। विभाग ने पूछताछ कर करिंदे से बिल की मांग की है। बिल न दिखाए जाने पर विभाग ने कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी देते सहायक आबकारी व कर कमिश्नर ने बताया की ई.टी.ओ. पवन व दविंद्र पन्नू ने विभाग की टीम ने अमृतसर एयरपोर्ट से कोरियर कंपनी के एक कर्मचारी से 3 नग पकड़े थे। इसमे 35 के करीब छोटे- छोटे पार्सल थे। इसमें से 11 किलो सोना था। टीम द्वारा बिना बिल के पकड़े गए सामान को लेकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।