Breaking News
Home / breaking / विट्ठल भगवान और नामदेव जी को लगाया पौषबड़े का भोग

विट्ठल भगवान और नामदेव जी को लगाया पौषबड़े का भोग

न्यूज नजर डॉट कॉम

भीलवाडा। संत श्रीनामदेव भवन स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में ठाकुर जी को पौष बड़े एवम मीठे मीठे पकोड़ो का भोग लगाया गया ।

इस मौके पर श्री बालकृष्ण एवम श्री विट्ठल नामदेवजी की मनोरम झाँकी सजाई गई । मंदिर में विराजित श्री विट्ठल हरी, नामदेवजी महाराज एवम अन्य छवियों को विशेष श्रृंगार कराया गया ।

आयोजन की शुरुवात में श्री नामदेव समाज अध्यक्ष शिवप्रकाश बुलिया एवम श्री राधेकृष्ण सत्संग मंडल के रामस्वरूप जी , रमन राठी द्वारा दीप प्रज्ज्वल एवम ठाकुर जी को माल्यार्पण किया गया ।

रमन राठी द्वारा गणपति वंदना स्तुति की गई । इसी के साथ श्री विट्ठल रामायण मंडल एवम विशेष आमन्त्रित श्री राधेकृष्ना सत्संग मंडल के रामस्वरूप पोरवाल ,रमन जी , पंकज जी , ओमप्रकाश हिंगड़, सुरेश अग्रवाल ,अनिता अग्रवाल , देवकिशन शर्मा व सत्यनरायन ठाड़ा ने मीठे  मीठे भजन की स्वरलहरियां से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।


“कान्हा कांकरिया मत मार ,गगरिया फूट जाएगी”   “म्हाने चाकर राख ले सांवरिया थारो खूब बड़ो दरबार नोकर राख ले’, ‘जी लेंगे श्याम सरकार तेरी सरकारी में, महे रंग लेना श्याम तेरी दरकारी में “,  “अजी मोहन आओ तो सरी गिरधर आओ तो सरी ,माधव मंदिर माय मीरा एकली खड़ी “, “अर्ज करू में राधा गोविन्द सुन लीजो -सुन लीजो , थाके चरण कमल की भक्ति सदा मोहे दीजो “,  आज मारे कानुड़ा ने काई होग्यो, कुणकी नजरिया लागी जी आज म्हारा कानुड़ा ने”,


“लेजा-लेजा रे भरतार माने पंडरपुर दरबार ”  परचा कलयुग में देवे रे मारा नामदेव महाराज ” मारा नामदेव आँगण आया में वारी जाऊँ रे ” मेरे सिर पर रख दे बाबा डालने दोनों हाथ ” आदि सुरीले भजनों की मधुर तान पर भक्तगण झूम उठे और ठाकुर के सामने खूब झमकर  नृत्य किया ।
भजनों के बाद बड़े उत्साह से ठाकुर जी को पोषबड़े एवम मीठे मीठे गुलगुलों का भोग लगाया गया एवम सभी भक्तों द्वारा महाआरती उतारी गई । उपस्थित लगभग 600 भक्तगणों को पौष बड़े ,चटनी एवम मीठे पकोड़े का प्रसाद वितरित किया गया ।

कार्यक्रम में ओम प्रकाश बुलिया, बालमुकंद तोलम्बिया, रामनारायण तोलम्बिया ,सुरेश छापरवाल , शिव बूलिया , राजेंद्र छापरवाल, शांतिलाल छापरवाल , दिनेश भाटिया , जयप्रकाश नेहरिया, गोपाल बूलिया , गोविंद डिडवानिया, मुन्नालाल जी , जगदीश भाटिया ,कैलाश मेहर  पवन रुणवाल, शिवजी बुला , दीपक डिडवनिया, ओमप्रकाश छिपा तोलम्बिया, सत्यनारायन गोठवाल, रामदयाल सर्वा, सत्यनारायन ठाड़ा एवम महिलाओंं में मीना भाटिया , इंद्रा छापरवाल, निर्मला बूलिया, आशा बूलिया, माया गोठवाल, कांता देवी सर्वा , सुमनदेवी ठाड़ा , एवम महिला मंडल की उपस्थिति रही ।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …