जयपुर। राजस्थान के कई सामाजिक संगठनों ने जयपुर में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले काे शीघ्र गिरफ्तार करने तथा राज्यपाल से इच्छामृत्यु की अनुमति देने की पीड़िता की मांग का समर्थन किया है।
राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष रचना सहारण मान ने बताया कि गत वर्ष 18 नवम्बर को जयपुर के भांकरोटा में पीड़ित महिला के साथ कुछ लोगों ने पेय पदार्थ में नशीली चीज मिलाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अभी इसके आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पीड़िता को आरोपियों द्वारा धमकी देने के बाद उसने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इन संगठनों में बार एसोशिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राजस्थान प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा भी शामिल है।