Breaking News
Home / breaking / दैनिक नवज्योति की तरफ से गणतंत्र दिवस पर होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘देश राग’

दैनिक नवज्योति की तरफ से गणतंत्र दिवस पर होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘देश राग’

जयपुर। दैनिक नवज्योति की ओर से गणतंत्र दिवस की संध्या पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देश राग का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में हिन्दी के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए दैनिक नवज्योति की ओर से स्थापित अखिल भारतीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी हिन्दी सेवा सम्मान 2019 प्रख्यात कवि गाजियाबाद निवासी डॉ.कुंवर बेचैन को प्रदान किया जाएगा।

दैनिक नवज्योति ने इस साल से नवज्योति काव्य कलश सम्मान भी शुरू किया है। इसे कानपुर निवासी वरिष्ठ कवि डॉ.सुरेश अवस्थी को प्रदान किया जाएगा।

दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी ने बताया कि 26 जनवरी की शाम 6 बजे से जयपुर के स्टेच्यू सर्किल स्थित बीएम बिड़ला सभागार में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि कुंवर बेचैन (गाजियाबाद),अरुण जैमिनी (दिल्ली), डॉ. सुरेश अवस्थी (कानपुर), विनीत चौहान (अलवर), कर्नल वीपी सिंह (पुणे), बुद्धि प्रकाश दाधीच (केकड़ी), चन्दन राय (मुम्बई), पूनम वर्मा (मथुरा) और संजय झाला (जयपुर) अपनी प्रस्तुतियां देकर पिंकसिटी की जनता को गुदगुदाएंगे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …