Breaking News
Home / breaking / ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर अनुपम समेत 16 के खिलाफ केस दर्ज

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर अनुपम समेत 16 के खिलाफ केस दर्ज

मुजफ्फरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अधारित ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मुजफ्फरपुर कोर्ट के आदेश पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह केस कांटी थाने में दर्ज हुआ है।

फिल्म के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद दर्ज कराया था। उन्होंने फिल्म में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की छवि खराब करने और देश की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था। एसडीएम वेस्ट की कोर्ट में दायर किए गए परिवाद में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। मालूम हो कि यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू कि किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है।

इस फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज किया गया है। इसमें सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले सिंह को कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के शिकार के रूप में दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर का कांग्रेस ने भी कड़ा विरोध किया था।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …