Breaking News
Home / breaking / पहली मुस्लिम महिला सांसद ने शपथ लेते ही ट्रंप को दी ‘मां की गाली’

पहली मुस्लिम महिला सांसद ने शपथ लेते ही ट्रंप को दी ‘मां की गाली’

वाशिंगटन: मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर वॉल खड़ी करने और इमिग्रेंट से लेकर कई मुद्दों पर अमेरिका में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के बीच तनातनी चल रही है। गुरुवार को शपथ लेने के बाद एक इवेंट में डेमोक्रेटिक सांसद राशिदा तालिब ने तो ट्रंप को मां की गाली तक दे दी। तालिब ने कहा, ‘जब आपका बच्चा आपकी तरफ देखकर कहता है कि मां देखो, आप आप जीत गई हैं। गुंडे नहीं जीते। तब मैंने कहा- बेटा वे जीत भी नहीं सकते। क्योंकि अब हम अंदर (कांग्रेस में) जा रहे हैं और हम माद@#$ को बाहर निकालने के लिए जा रहे हैं।’ तालिब का निशाना सीधा डोनाल्ड ट्रंप ही थे। इसके बाद डैमोक्रेटिक पार्टी के अनुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

मिशिगन से डैमोक्रेटिक पार्टी की सांसद चुनी गईं फिलीस्तीन मूल की राशिदा तलैब की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस पर ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आप उस राष्ट्रपति पर महाभियोग कैसे ला सकते हैं, जिसने सबसे बड़े चुनाव में जीत हासिल की है?

डैमोक्रेटिक सांसद महाभियोग पर सिर्फ इसलिए विचार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वह 2020 चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकते।’’ गुरुवार को करीब एक घंटे तक चले शपथ समारोह में तलैब ने अपने समर्थकों से ट्रम्प पर महाभियोग लाने की बात कही।

मालूम हो कि अमेरिका में गुरुवार को 116 कांग्रेस सदस्यों इस लिस्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी की राशिदा तालिब और इल्हान उमर दो महिला युवा सांसद भी शामिल थी। फिलीस्तीन मूल की अमेरिकी नागरिक तालिब मिशिगन से चुनी गई हैं, वहीं इल्हान अमेरिका के मिन्नेसोटा से जीतकर कांग्रेस पहुंची हैं। इल्हान सोमालिया मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। ये दोनों पहली मुस्लिम महिलाएं हैं जो चुनाव जीतकर अमेरिकी कांग्रेस पहुंची हैं।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …