Breaking News
Home / breaking / स्कूल में लगे बार बालाओं के ठुमके, बच्चे हैरान-परेशान

स्कूल में लगे बार बालाओं के ठुमके, बच्चे हैरान-परेशान

बलिया। यहां शिक्षा मन्दिर में अवांछनीय हरकत ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश को शर्मिंदा कर दिया। कंबल वितरण के नाम पर विद्यालय परिसर में बार बालाओं का डांस करवाया गया। सबसे हैरानी वाली बात कि यह कार्यक्रम उस वक्त करवाया गया जब बच्चे स्कूल में मौजूद थे।

फिल्मी गीतों की धुन पर नाच रही बार बालाओं के डांस का वहां मौजूद हर शख्स लुत्फ उठा रहा था। इनमें खुद पुलिसकर्मी भी शामिल थे। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में खलल को रोकना भी मुनासिब नहीं समझा।

सहतवार थाना क्षेत्र के आसमान ठोठा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान ने कंबल वितरण समारोह आयोजित किया। इसमें नाच-गाने का प्रोग्राम किया गया। एक तरफ बच्चे पढ़ाई कर रहे थे तो दूसरी तरफ स्टेज पर बार बालाएं फिल्मी गीतों की तेज धुनों पर अश्लील डांस करती नजर आई।

इस दौरान गाने की तेज आवाज के कारण शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई बीच में ही रोकनी पड़ी। वही कार्यक्रम में मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूर्व माननीय कार्यक्रम को रोकवाने के बजाय बार बालाओं के डांस का आनन्द लेते हुए नजर आए।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …