Breaking News
Home / breaking / कलक्टर की जनसुनवाई में नरमुंड लेकर पहुंचा, जानिए क्या है माजरा

कलक्टर की जनसुनवाई में नरमुंड लेकर पहुंचा, जानिए क्या है माजरा


इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक शिकायतकर्ता नरमुंड लेकर वहां पहुंचा। इस व्यक्ति ने कथित तौर पर शिकायत में शमशान में भू-माफयों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है।

मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उसने कलेक्टर लोकेश जाटव को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि कुछ भू-माफिया शमशान के एक हिस्से में अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से खुदाई कर रहे हैं। इसकी वजह से जमीन में दफन कंकाल बाहर निकल रहे हैं।

उसके नरमुंड लेकर जनसुनवाई में पहुंचने से मौके पर उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गए। उसने जनसुनवाई से बाहर निकालने के बाद भी भू-माफियाओं पर कई आरोप लगाए हैं।

इस संबंध में पूछे जाने पर जाटव ने कहा कि शमशान पर अवैध कब्जे की एक शिकायत प्राप्त हुई है। इस शिकायत पर जांच के आदेश दे दिए हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …