Breaking News
Home / breaking / सुधीर भार्गव ने ली देश के मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ

सुधीर भार्गव ने ली देश के मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ

नई दिल्ली । भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1979 बैच के पूर्व अधिकारी सुधीर भार्गव ने नौवें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) पद की आज शपथ ली।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सादे समारोह में भार्गव को सीआईसी पद की शपथ दिलायी। सीआईसी सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून, 2005 के तहत सर्वोच्च अपीलीय निकाय है।

सरकार ने केंद्रीय सूचना आयोग में चार और नये सदस्य नियुक्त किये हैं, इसके साथ आयोग में सदस्यों की कुल संख्या सात हो गयी है, जबकि चार सीटें अब भी रिक्त हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के पूर्व सचिव भार्गव जून 2015 से केंद्रीय सूचना आयोग के सदस्य रहे हैं। उन्होंने आयोग के नौवें मुखिया के तौर पर शपथ ली है। अपने पूर्ववर्ती सीआईसी की तरह भार्गव भी सेवानिवृत्त नौकरशाह हैं।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …