बाँदा । आम आदमी पार्टी (आप) नेता और जाने माने कवि कुमार विश्वास के रविवार देर रात यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंच पर शिरकत करने से उनके पाला बदलने को लेकर अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
दरअसल, बुंदेलखंड के बांदा में भाजपा नेता और राजभाषा हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य रमेश अवस्थी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर अटल काव्यांजलि एवं अटल गोष्ठी का आयोजन किया था। जीआईसी मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम में डा कुमार विश्वास समेत कई प्रख्यात कवियों ने भाग लिया। इस कवि सम्मेलन में डा विश्वास ने अपनी कविताओं के जरिये शमा बांध दिया।
आप नेता और बेमिसाल कवि ने कार्यक्रम में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया वहीं राजनीति के गलियारों मेंं यह चर्चा भी शुरू हाे गयी कि भाजपा नेता रमेश अवस्थी के जरिये कुमार विश्वास को भाजपा में लाने के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के एक नेता ने दावा किया कि आप से मोहभंग होने के बाद कुमार विश्वास को किसी न किसी राजनीतिक दल के मंच की जरूरत है और उनके लिये भाजपा से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता। हालांकि कार्यक्रम के आयोजक रमेश अवस्थी ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया।
पार्टी सूत्रों का मानना है कि डॉ0 विश्वास भाजपा में शामिल होकर उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक पिछड़े बुंदेलखंड से पुनः अपना राजनीतिक जीवन शुरु कर सकते हैं।