Breaking News
Home / breaking / मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में एक-दो दिन का लग सकता हैं समय

मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में एक-दो दिन का लग सकता हैं समय

जयपुर। राजस्थान में आज तेईस मंत्रियों को शपथ लेने के बाद उनके विभागों के बंटवारे के बारे में एक दो दिन का समय लग सकता हैं।

सूत्रों ने बताया कि विभागों के बंटवारे के बारे में आलाकमान से भी राय ली जा सकती हैं लिहाजा इसमें एक दो दिन का समय और लगेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के विभागों के बारे में भी शपथ लेने के एक सप्ताह बाद भी कोई घोषणा नहीं हुई हैं। तेरह कैबीनेट तथा दस राज्यमंत्रियों के आज शपथ लेने के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन लोगों को अधिकृत जानकारी का इंतजार हैं।

कई वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में नही लेने से यह कयास लगाया जा रहा है कि उनमें कईयों को लोकसभा का चुनाव लड़ाया जायेगा तो कइयों को विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि पदों पर बिठाया जायेगा। विधानसभा में ज्यादा बहुमत नहीं होने से कांग्रेस को सरकार चलाने में भी काफी परेशानी आ सकती हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा में किये गये वायदों को पूरा करने की भी जल्दबाजी रहेगी।

यह भी पढ़ें

गहलोत मंत्रिमंडल के 23 मंत्रियों को राज्यसभा ने दिलाई शपथ

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …