अजमेर। सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन पुष्कर में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय जोशी ने बुधवार को स्वामी कॉम्पलेक्स में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस अधिवेशन में देश के 27 प्रदेशों से लगभग 2500 दायित्ववान कार्यकर्ता भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 21 दिसबंर की शाम को ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन शुरू होगा तथा 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे उदघाटन सत्र के साथ विधिवत शुभारंभ होगा। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, आईआईएम बेंगलूरु के प्रोफेसर वैद्यनाथन, ईफको के प्रबंध संचालक डॉ यूएस अवस्थी एवं एडवोकेट श्रीकांत कानडकर आदि मौजूद रहेंगे।
सहकार भारती चित्तौड प्रांत के संगठन प्रमुख सम्मान सिंह बडगुर्जर ने कहा कि 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजस्थान के सभी सहकारी बंधुओं के लिए खुले अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश से लगभग 3 हजार सहकारी बंधु व भगिनी भाग लेंगे। इस खुले अधिवेशन को केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी संबोधित करेंगे। इनके साथ केन्द्रीय कृषि एवं सहकारिता राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड भी उपस्थित रहेंगे।
डॉ जोशी ने बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कुछ स्वयं सहायता समूह के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सहकार भारती अजमेर जिले के संगठन प्रमुख अमत अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन तीन साल में एक बार होता है। जिसमें आगामी तीन साल में सहकार भारती द्वारा किए जाने वाले कार्यों का एक रोड मैप बनाया जाता है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सहकारी कृषि, कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग आदि विषयों पर चर्चा होगी।
पूरे देश में लगभग 55 प्रकार की संस्थाएं कार्यरत हैं, इन संस्थाओं को कार्य करने में आने वाली बाधाओं और कठिनाइयों के संदर्भ में प्रस्ताव पारित किए जाएंगे जिससे राज्य और केन्द्र सरकार को अवगत कराया जाएगा।
प्रेस वार्ता के अवसर पर सहकार भारती राजस्थान के संगठन प्रमुख एवं अधिवेशन समिति के सचिव हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राजस्थान के संगठन प्रमुख प्रदीप चौबीसा,अजमेर के अध्यक्ष श्याम सुंदर ओझा, भंवरलाल टांक, जितेन्द्र मोयल, जितेन्द्र जन्जानी, मुुकेश मूंदडा, संजय बंसल, मीडिया सह प्रभारी मनोज वर्मा आदि उपस्थित थे।