भोपाल। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ अब राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। कमलनाथ 17 दिसंबर दोपहर 1:30 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में लौटी है। लेकिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर जबरदस्त खींचतान ने इस मजे को किरकिरा कर दिया। पूरे दो दिन तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कल देर रात स्थिति साफ हुई।
दिल्ली में गहन मंथन के बाद देर रात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी है। साथ ही विधायक दल की बैठक में उन्हें अपना नेता चुन लिया गया। इससे सिंधिया के समर्थकों में रोष फैल गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके कमलनाथ को इंदिरा गांधी अपना तीसरा बेटा मानती थीं।
मालूम हो कि कुल 230 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 114 सीट मिली हैं जबकि बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है। बीजेपी को 109 सीट मिली है। यहां बीएसपी व अन्य की 7 सीटें हैं।