Breaking News
Home / breaking / नामदेव छीपा समाज का विवाह एवं परिचय सम्मेलन 22 अप्रैल को

नामदेव छीपा समाज का विवाह एवं परिचय सम्मेलन 22 अप्रैल को


न्यूज नजर डॉट कॉम
पाली। श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति (108) गांव के तत्त्वावधान में 22 अप्रैल 19 को निम्बेश्वर धाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। रविवार को आयोजित समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक सांडेराव स्थित निम्बेश्वर धाम धर्मशाला में सभापति कांतिलाल चौहान के सान्निध्य में आयोजित हुई। इसमें समिति अध्यक्ष रिखब चंद परमार ने पूर्व सामूहिक विवाह एवं समिति के कार्यों का विश्लेषण किया, जिसका सभी ने अनुमोदन किया। बैठक में तय किया गया कि 22 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्मेलन के दिन ही वैवाहिक परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा बैठक में सामाजिक कुरीतियों के खात्मे और शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया गया। बैठक में मोहनलाल गेहलोत, रूपचंद गहलोत, भगवान लाल परमार, चंपालाल भाटी, पूरनचंद परमार, नेमीचंद पहाड़िया, पन्नालाल चौहान, लालचंद सोलंकी, लालचंद सोलंकी फालना, मूलचंद गहलोत, मांगीलाल रसियावास, प्रह्लाद परिहार, घेवरचंद परमार, विजयराज चौहान, फौजूमल परमार, शोभा गहलोत, हेमलता सोलंकी, घीसूलाल गहलोत, हंसमुख परमार, तेजराज गेहलोत, मोहनलाल बसन्त, जगदीश सिंदरली, हीरालाल परिहार, भंवरलाल परिहार, शंकरलाल सोलंकी, मूलचंद पहाड़िया, गोविंद चौहान, सुरेश कुमार परिहार, भैरूलाल चौहान, मोहनलाल आदि समाजबंधु मौजूद रहे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …