नई दिल्ली। 67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार विदेशी सैनिक भी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बने । राजपथ पर हुए समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांदे के सामने से जब उनके ही देश के सैनिक भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सलामी देते हुए गुजरे तो फ्ऱांसिसी राष्ट्रपति का चेहरा भी गर्व से तन गया।
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मंगलवार सुबह दस बजे से शुरू हुआ। भारतीय सुरक्षा बलों के साथ में फ्रांस की सेना के 70 सैनिकों की टुकड़ी ने भी परेड में हिस्सा लिया। अपने बैंड की धुन के साथ मार्च करती फ्ऱांसिसी सैनिकों की टुकड़ी मार्चपास्ट करते हुए राजपथ से गुजरी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ ही अपने राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांदे को सलामी दी। पहली बार राजपथ पर उतरी विदेशी सेना की टुकड़ी के जवानों को देखकर राजपथ की जनता भी काफी उत्साहित नजर आई। राजपथ पर कदम से कदम मिलाती टुकड़ी के यह जवान पिछले दिनों राजस्थान में चल रहे युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारत आये थे । फिलहाल परेड में शामिल होकर इन जवानों ने देश में एक नया इतिहास भी कायम कर दिया है।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …