Breaking News
Home / breaking / बुलंदशहर हिंसा : इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में बजरंग दल नेता गिरफ्तार

बुलंदशहर हिंसा : इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में बजरंग दल नेता गिरफ्तार

बुलंदशहर।  पुलिस ने एक दिन पहले गोहत्या के विरोध में भड़की हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की निर्ममता से हत्या के मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी बजरंग दल नेता योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

चिंगरावठी इलाके में सोमवार को गोहत्या के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान जब पुलिस दंगाइयों को रोकने पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर सुबोध की गोली लगने से मौत हो गई थी। गोली लगने के बाद भी भीड़ इंस्पेक्टर को पीटती रही। हिंसा में एक युवक भी मारा गया।

खास बात यह भी है कि बजरंग दल नेता योगेश राज ने ही सोमवार को गोकशी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं।

पहली एफआईआर स्लॉटर हाउस के खिलाफ और दूसरी हिंसा को लेकर दर्ज की है। हिंसा की एफआईआर में 27 नामजद और 60 अज्ञात आरोपी हैं। इनमें बजरंग दल का नेता योगेश राज, भाजपा युवा अध्यक्ष शिखर अग्रवाल, विहिप कार्यकर्ता उपेंद्र राघव भी नामजद है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …