Breaking News
Home / breaking / रुक्मणी-विट्ठल धाम में हर्षोल्लास से मनाया संत नामदेव जन्मोत्सव

रुक्मणी-विट्ठल धाम में हर्षोल्लास से मनाया संत नामदेव जन्मोत्सव


गाडरवारा। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम लिलवानी में नवनिर्मित भव्य मंदिर श्री रुकमणि-विट्ठल धाम में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव जिले से पधारे समाजबंधुओं ने हर्षोल्लास से मनाया।

इस मौके पर समाजबंधुओं ने श्री गणेश, रुक्मणी-विट्ठल एवं संत नामदेव जी की दिव्य मूर्तियों के प्रथम दर्शन किए। सभी प्रतिमाओं के नेत्रों में बंधी हैं पट्टियां जो 23 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात खोली जाएंगी।

ग्वालियर में भी आयोजन

संत  शिरोमणि श्री  नामदेव जी महाराज की जयंती नामदेव क्षत्रिय समाज ग्वालियर ने बडे ही हर्षोल्लास से लक्ष्मण तलैया ग्वालियर स्थित राधाकृष्ण नामदेव मंदिर पर मनाई। इस अवमर पर सुबह 9 से 11 बजे सुन्दरकांड एवं संत नामदेव जी के भजन पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात 12 बजे 1 बजे तक समस्त चंबल संभाग से पधारे सभी समाज अतिथियों का सम्मान डॉ विनय कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

ग्वालियर में सोमवार को ही एक समाजबंधु की दुखद हादसे में मृत्यु पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया।

मंच पर विराजमान अतिथि बाबा खच्चूराम नामदेव पुरानी छावनी, मातादीन नामदेव , डबरा सुभाष नामदेव उटीला, कार्यक्रम संरक्षक रमेश सूर्यवंशी नामदेव पुरानी छावनी एवं अनेक वरिष्ठजनों का सम्मान एवं नामदेव स्मृति भेंट नामदेव क्षत्रिय दर्जीवंशी सेवा समिति द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मातादीन नामदेव, अतरसिंह भिंड, कालीचरन मुरार, विशन नामदेव, किशन नामदेव,  रामलखन नामदेव मुरार, अशोक पंवार नामदेव मुरार,  मदन नामदेव मुरार, बंटी नामदेव मुरार, दिनेश नामदेव मुरार , पवन नामदेव मुरार, रमेश नामदेव, मदन नामदेव बिल्हेटी वाले मुरार,  संतोष नामदेव जखौदा वाले , गजराज नामदेव चंदननगर, रामसेवक, पंकज नामदेव, नरेंद्र नामदेव बामौर वाले, रामसेवक नामदेव अजनोधा वाले, अजय नामदेव डीडीनगर आदि मौजूद थे।

मंच संचालन गौरीशंकर पंवार डीडीनगर ने किया। नईदिल्ली से महिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता नामदेव एवं नामदेव विकास परिषद ग्वालियर समाज के अध्यक्ष रामबिहारी नामदेव एवं उनके साथ समिति के साथी बंधु परिवार सहित उपस्थित हुए। कार्यक्रम का समापन अतरसिंह द्वारा अन्नकूट भंडारा प्रसादी से किया गया। कार्यक्रम संयोजक दामोदर वर्मा नामदेव थे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …