कराची। कराची के कोरांगी निवासी केजी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की पतंग के मांजे से गला कट जाने से मृत्यु हो गई।
बचाव अधिकारियों ने बताया कि छात्र अलयान रविवार को अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर था। इसी दौरान अलयान का कोरांगी नंबर तीन के रविवार बाजार के निकट पतंग के मांजे से गला कट गया। उसे निकट के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक छात्र के पिता ने मीडिया से बातचीत में सरकार से पतंग उड़ाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा यह सुनिश्चित किया जाए रोक का आदेश क्रियान्वित हो।
पिता ने अपने बेटे की मृत्यु के लिए जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। पंजाब सरकार ने 2017 में पतंग के मांजे की वजह से कई लोगों की मौत हो जाने के बाद पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।