न्यूज नजर डॉट कॉम
रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद् छत्तीसगढ़ रायपुर ने संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के दो दिवसीय जयंती उत्सव की समस्त तैयारी पूरी कर ली है। महोत्सव का आगाज सोमवार को होगा।
नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश महामंत्री धर्मेश नामदेव ने बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजे से रंगोली प्रतियोगिता, कीर्तन, हवन, आरती एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
यह कार्यक्रम सामुदायिक भवन जल गृह मार्ग टिकरापारा रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए अनिल बरोलिया को अधिकृत किया गया है।
इस हेतु प्रविष्टिया ड़ा. श्रीमती राजश्री नामदेव एवं जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या नामदेव के पास आ चुकी हैं और भी परिजन अगर इसमें भाग लेना चाहते हैं वो भी सम्पर्क कर सकते हैं।
द्वितीय दिवस 20 नवम्बर को समाज के महिला बच्चे युवा पुरुष एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। उस हेतु भी लगभग 30 प्रविष्टियाँ आ चुकी हैं। इसका आयोजन शहर के सबसे प्रतिष्ठित सभागृह* श्री वृंदावन* सिविल लाइंस रायपुर में किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राजेश नामदेव करेंगे एवं विशेष अतिथि एवं आशीर्वचन हेतु सुरेश्वर महादेव पीठ के पीठाधीश्वर श्री राजेश्वरानंद जी का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा।
इस आयोजन के बाद समाज के वरिष्ठतम सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। साथ ही समाज की भोजन /प्रसादी भी होगी।
इस आयोजन हेतु निम्न सदस्यों को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है
सांस्कृतिक– डॉक्टर श्रीमती राजश्री नामदेव, श्रीमती संध्या नामदेव
भवन– नारायण प्रसाद नामदेव
पूजन एवं पुष्प माला– अनिल बरौलिया
साउंड एवं लाइट- सुरेश नामदेव, धर्मेश नामदेव
कार्ड प्रिंटिंग- ललित नामदेव
प्रचार-प्रसार- पीसी नामदेव, ऋषिन्द्र नामदेव
प्रविष्टियों हेतु नामांकन एवं पुरस्कार वितरण– चेतन नामदेव बेमेतरा
आमंत्रण पत्र वितरण- नितिन नामदेव गुढ़ियारी, चेतन नामदेव ऋषिन्द्र
रसोई– श्रीमती सुषमा शंकर लाल नामदेव
भोजन व्यवस्था– राजेश नामदेव
सुरक्षा– अनिल वर्मा, गुलाब प्रसाद नामदेव, संदीप नामदेव, विपिन नामदेव, चेतन नामदेव
कार्यक्रम का निर्देशन– योग आचार्य श्रीके एल नामदेव
संचालन – श्रीमती राजश्री नामदेव