नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरकार गुरुवार देर रात कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 152 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर करीब 6 घंटे तक चली केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मीटिंग के बाद यह सूची जारी हुई। इसमें ज्यादातर बड़े नेताओं को टिकट दिए गए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट टोंक से और पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
इसी तरह सीपी जोशी को नाथद्वारा, वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास उदयपुर तथा हाल ही में बीजेपी छोडकर कांग्रेस में आए हरीश मीणा को देवली उनियारा तथा हबीबुर्ररहमान को नागौर से उम्मीदवार बनाया गया है।
मालूम हो कि भाजपा गत रविवार को पहली और बुधवार को दूसरी सूची जारी कर चुकी है जबकि कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे की खींचतान के कारण प्रत्याशी चयन में देरी हो रही थी।