Breaking News
Home / breaking / अजमेर दरगाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला कांग्रेस नेता अरेस्ट

अजमेर दरगाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला कांग्रेस नेता अरेस्ट

अजमेर/वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर में कांग्रेस के उपाध्यक्ष भरत ठाकोर को सोशल मीडिया पर अजमेर शरीफ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

शहर के कारेलीबाग थाने के खोडियारनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्षीय ठाकोर ने गत 25 अगस्त को यह पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर किया था।

पुलिस अधिकारी रविराजसिंह जाडेजा ने बताया कि अजमेर शरीफ से जुड़े एक स्थानीय धार्मिक व्यक्ति सैयद ने इस संंबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आज ठाकोर को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए तथा 295 ए (धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 और 68 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …