अजमेर। बसंत पंचमी महोत्सव को लेकर अजमेर में भी तैयारियां जोरों पर हैं। यहां नामदेव समाज के सभी घटक मिलकर यह महोत्सव मनाने जा रहे हैं। छीपा, दर्जी, रोहिल्ला, शिम्पी, भावसार, रोहिल्ला, टांक आदि घटकों के प्रतिनिधि बैठकें कर सामूहिक रूप से निकाली जाने वाली शोभायात्रा को भव्य बनाने में जुट गए हैं। श्री लक्ष्मीकांत भगवान मंदिर नामदेव छीपा (गहलोत) समाज सेवा समिति, उतार घसेटी के मंत्री सुनील कुमार मेड़तवाल ने बताया कि सभी घटकों की तरफ से झांकियां इस शोभायात्रा में शामिल की जाएगी। शाम को तोपदड़ा इलाके में बसंत जयंती समारोह मनाया जाएगा। पम्फ्लेट आदि के माध्यम से नामदेव समाज के हर घर तक संदेश पहुंचाया जा रहा है कि वे शोभायात्रा में अवश्य रूप से शामिल होकर सामाजिक एकता का परिचय दें।
Check Also
श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया, भजनों पर झूमे
न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज के संजय कालोनी विधुतनगर सन्त नामदेव भवन …