Breaking News
Home / breaking / शादी की उम्र घटाने की याचिका पड़ी महंगी, लगा जुर्माना

शादी की उम्र घटाने की याचिका पड़ी महंगी, लगा जुर्माना

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने पुरुषों की शादी की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने संबंधी याचिका साेमवार को खारिज कर दी और याचिकाकर्ता वकील अशोक पांडे पर 25,000 का जुर्माना भी लगा दिया।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायाधीश संजय किशन कौल की खंडपीठ ने वकील अशोक पांडे की याचिका पर सुनवाई के बाद कहा कि हम याचिका को खारिज करते हैं। इस याचिका में कोई योग्यता नहीं है।

न्यायालय ने न केवल पांडे की याचिका खारिज कर दी बल्कि उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। पचास वर्षीय वकील ने जुर्माना माफ करने की अपील की लेकिन न्यायालय ने उनका अनुरोध नहीं माना।

याचिकाकर्ता ने पुरुषों के लिए विवाह की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किए जाने का आग्रह किया गया था। उन्होंने दलील दी थी कि 18 वर्ष की उम्र के युवक को वोट देने और सेना में भर्ती होने का अधिकार है लेकिन विवाह करने का नहीं लिहाजा विवाह की उम्र की घटा दी जानी चाहिए।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …