Breaking News
Home / breaking / गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के मामले में 431 अरेस्ट

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के मामले में 431 अरेस्ट

गांधीनगर। गुजरात में पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारतीय समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज कहा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रूपाणी से टेलीफोन पर बातचीत की है। रूपाणी ने उन्हें गैर-गुजरातियों की गुजरात में पूरी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के लोगों पर हमला कर गुजरात की शांति को पलीता लगाने का प्रयास करने वाले तत्वों को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार करने का काम किया है। सुरक्षा के लिए पुलिस ने पर्याप्त कदम उठाए है।

रूपाणी ने कहा कि गुजरात की यह परंपरा रही है कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों समाज को अपना समझकर स्वीकार किया है। यहां सभी राज्य के लोग शांति एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में रहते हैं। अखंड भारत में गुजराती गैर गुजराती सभी एक है।

इस बीच, गृह राज्य मंत्री प्रदीप जाडेजा और मुख्य सचिव जेएन सिंह ने भी आज इस सिलसिले में बैठकें की। जाडेजा ने कहा कि पहले जातिवाद के नाम पर गुजरात को बांटने की साजिश असफल होने पर अब कुछ लोग इस तरह के प्रयास कर रहे हैं पर इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को गुजरात में पूरी सुरक्षा दी जाएगी और उन्हें वापस नहीं लौटना चाहिए।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …