Breaking News
Home / breaking / इंडोनेशिया में सुनामी-भूकम्प का कहर, 400 से ज्यादा की मौत

इंडोनेशिया में सुनामी-भूकम्प का कहर, 400 से ज्यादा की मौत

जकार्ता। सुलावेसी द्वीप में जोरदार भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की वजह से इंडोनेशिया में कहर टूट पड़ा है। भूकंप और सुनामी की चपेट में आने से 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

इलाज के लिए बड़ी संख्या में अस्पताल आए घायलों से डॉक्टरों को जूझना पड़ रहा है। राहत और बचाव कर्मी भी प्रभावितों की सहायता में लगे हैं।

सुलावेसी द्वीप के पालू में 356 लोग जख्मी भी हुए हैं। वहां पांच-पांच फुट ऊंची लहरें उठीं और 350,000 आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.5 थी और इसका केंद्र मध्य सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे से पूर्वोत्तर में दस किलोमीटर की गहराई में था। कई घर गिर गए।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …