अजमेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ बीएमएस के सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने ज़िला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को 23 सूत्रीय ज्ञापन भेज कर कर्मचारियों की ज्वलंत समस्या दूर करते हुए सभी मांगें पूरी करने की आवाज़ उठाकर सरकार को चेतावनी दी
परिषद के ज़िला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया की कर्मचारी महासंघ संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में प्रदेश नेतृत्व की अगुवाई में आज दोपहर ज्ञापन दिए जाकर माँग पूरी करने के लिए कर्मचारी कलेक्टर कार्यालयों पर इकट्ठा हुए।
राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा व महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष वंश प्रदीप सिंह की अगुवाई में अजमेर कलेक्टर को दोपहर में ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व सभी कर्मचारी ने कलेक्टर कार्यालय गेट पर मीटिंग की व खुलकर सरकार को चेतावनी भरे नारे लगाए । गैटमीटिंग को कर्मचारी परिषद् के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थानी व उपाध्याय लक्ष्मण तुंगरिया ने सम्बोधित किया।
इस मोके पर संगठन मंत्री मुकेश मूँदडा, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र मोयल, नर्सिंग संघ के ज़िला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ,मंत्री परमेश्वर तंवर,शिक्षा विभाग से राजकुमारी लख्यनि,नरेंद्र भाटिया, अमरत अग्रवाल ,अमरीश , पीडब्ल्यूडी से राजेश व मुरली किशनानी, सुरेंद्र शर्मा , स्टेनो संघ के मदन सिंह चंदावत सहित विभिन्न विभागों के कई कर्मचारी उपस्थित रहे