Breaking News
Home / breaking / डेडबॉडी के साथ सेल्फी लेने के मामले में चार अस्पताल कर्मी बर्खास्त

डेडबॉडी के साथ सेल्फी लेने के मामले में चार अस्पताल कर्मी बर्खास्त

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव के पुत्र एन हरिकृष्णा के पार्थिव शरीर के साथ सेल्फी लेने के मामले में यहां के नारकेटपल्ली के कामिनेनी अस्पताल के चार कर्मचरियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

साेशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हुआ था और इसके बाद प्रबंधन ने इन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। हरिकृष्णा का बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हाे गया था और अस्पताल लाए जाने पर जब उन्हें मृत घोषित कर दिया था तो डॉक्टरों के कैजुअल्टी कक्ष से बाहर आने के बाद अस्पताल के चार कर्मचारियों ने शव के साथ सेल्फी खींचकर इसे अपने समूह में वितरित कर दिया था।

सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जोरदार आलोचना की गई थी और इसके लिए अस्पताल प्रशासन तथा स्टाफ ने जनता से माफी भी मांगी थी। अस्पताल स्टाफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …