Breaking News
Home / breaking / चीन ने छोड़ा डेम का पानी, अरुणाचल में बाढ़ का अलर्ट जारी

चीन ने छोड़ा डेम का पानी, अरुणाचल में बाढ़ का अलर्ट जारी

ईटानगर। चीन ने सांगपो नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सांगपो/ब्रह्मपुत्र नदी में 9020 क्यूसेक पानी छोड़ा है। चीन ने भारत को सतर्क किया है कि इससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है।

अरुणाचल प्रदेश के सांसद निनोंग एरिंग ने बताया कि
चीन में सांगपो के नाम से जानी जाने वाली इस नदी को अरुणाचल प्रदेश में सियांग तथा असम में ब्रह्मपुत्र कहा जाता है। एरिंग ने बताया कि चीन में भारी बारिश के चलते सांगपो नदी में उफान आ गया है। इसे देखते हुए बीजिंग ने भारत को अलर्ट जारी किया है।

चीन सरकार ने भारत सरकार से कहा है कि अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों में बाढ़ आने की आशंका है। एरिंग ने बताया कि हमने अलर्ट को गंभीरता से लिया है और लोगों को आगाह किया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …