मुजफ्फरपुर। पूर्व क्रिकेटर एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान सेना प्रमुख से गले मिलना भारी पड़ता जा रहा है। सिद्धू के खिलाफ मुजफ्फरपुर में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। 24 अगस्त को कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगी। यह देशद्रोह का मुकदमा सीजेएम(मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) की अदालत में दर्ज किया गया है।
याचिकाकर्ता अधिवक्ता सुधीर ओझा का कहना है कि सिद्धू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख के गले लगकर सेना का अपमान किया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के सैन्य प्रमुख को गले लगाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उधर सिद्धू का कहना है कि अगर कोई कहे कि हमारी संस्कृति एक है और ऐतिहासिक गुरूद्वारा करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने की बात करे तो उन्हें क्या करना चाहिए था?
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहली पंक्ति में पीओके प्रमुख के बगल में बैठने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया था, ‘‘अगर आपको कहीं सम्मान स्वरूप अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है तो आप वहीं बैठते हो जहां आपको कहा जाता है। मैं कहीं ओर बैठ सकता था लेकिन उन्होंने मुझे वहां बैठने के लिए कहा।’’