महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के कोलही इलाके के एक मदरसे में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बच्चों को राष्ट्रगान गाने से रोकना मौलानाओं को भारी पड़ गया। प्रशासन ने मदरसे के 3 मौलानाओं के खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज कराया है। इनमें एक को अरेस्ट कर लिया गया है जबकि दो की तलाश है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें मदरसा अरबिया अहले सुन्नत के मौलाना जुबैद अंसारी व दो अन्य मौलाना स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद बच्चों को राष्ट्रगान गाने से मना करते दिख रहे हैं। यह वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस मामले में राष्ट्रदोह समेत अनेक धाराओं में मामला दर्ज कराने की भी आदेश दिया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 2 की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें
हाईस्कूल में ध्वजारोहण के बाद पाइप से निकला सांप, मची अफरा-तफरी
शर्मनाक : स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में उपद्रव, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां