Breaking News
Home / breaking / पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 महीने के सर्वोच्च स्तर पहुंचीं, जानिए आज कितना महंगा हुआ

पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 महीने के सर्वोच्च स्तर पहुंचीं, जानिए आज कितना महंगा हुआ

 

 

नई दिल्ली। पैट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़कर आज 2 महीने के ऊपरी स्तर तक पहुंच गई हैं। दिल्ली में आज पैट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 77.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 8 जून के बाद सबसे अधिक भाव है। डीजल भी 14 पैसे महंगा होकर 68.71 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 77.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 84.67 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में लिए 80.18 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 80.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

 

दिल्ली में डीजल 68.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल की कीमत 72.94 रुपए, कोलकाता में 71.55 रुपए और चेन्नई में 72.57 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …