Breaking News
Home / breaking / 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, बचाने की कोशिशें

100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, बचाने की कोशिशें

 

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में पिछले 19 घंटों से एक बच्ची की जान बचाने के लिए रेस्क्यू चल रहा है।
तीन साल की मासूम सन्नो मंगलवार को खेलने के दौरान 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है।  बच्ची की जिंदगी के लिए हर शख्स दुआ कर रहा है। बच्ची 45 फीट गहराई में फंसी हुई है।

 डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने 40 फीट तक गड्ढा खोद लिया है और उनका कहना है बच्ची सुरक्षित है।

प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को बचान के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। मौके पर एनडीआरएफ को भी बुला लिया है।  पटना समेत राज्य के अलग-अलग इलाकों से सन्नो के लिए पूजा-पाठ और हवन किया जा रहा है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …