वलसाड। गुजरात में वलसाड जिले के धरमपुर जहरीला सांप पकडते समय वीडियो उतरवाना एक युवक को बेहद भारी पड़ गया।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आदिवासी बहुल धरमपुर शहर के वालोड फलिया इलाके में कबाड़ की एक दुकान में कल शाम सांप निकला था। गैर प्रशिक्षित लेकिन आसपास के इलाकों में कई बार सांप पकड़ चुके तुषार पटेल (35) वहां पहुंच गए और सांप पकड़ने लगे।
उनका कोई साथी या परिचित इस घटना का मोबाइल फोन पर वीडियो बनाने लगा। तुषार ने सांप के मुंह को पहले हुकनुमा एक छड़ी से दबा दिया और पूछ की तरफ अपना पैर रख दिया। लगभग चार फुट लंबे सांप को बाद में उसने मुंह के निकट हाथ से पकड़ लिया।
जब वह इसे एक डिब्बे में डाल रहे थे तभी अंतिम समय में मुंह छोड़ते ही सांप ने उनके दाहिने अंगूठे में जबरदस्त ढंग से काट लिया। इसके बाद भी उसने इसे डिब्बे में बंद तो कर दिया पर बाद में जहर का असर होते ही लोग उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े। फिलहाल वह एक निजी अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।