Breaking News
Home / breaking / शादी समारोह में भीषण अग्निकांड, दो महिलाओं व बच्चे सहित 5 की जलकर मौत

शादी समारोह में भीषण अग्निकांड, दो महिलाओं व बच्चे सहित 5 की जलकर मौत

DEmo pic

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचोक बाजार में शादी समारोह के दौरान अाग लगने से दो महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।

मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पीड़ित एक कमरे में सो रहे थे जब बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी और अचानक एलपीजी सिलेंडर में धमाका होने से उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के समय पीड़ित परिवार सो रहा था। वहां आज शादी के बाद भोज का आयोजन होने वाला था।

दमकलकर्मियों ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। मृतकों की पहचान नरेंद्र सोनी (65), बीना सोनी (60) सुदेश सुहेल (75), मोना (40) और साहिल (8) के रूप में हुई है। ये लोग दो परिवारों से थे और शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

स्थानीय विधायक उंदेर सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी और उपायुक्त घटनास्थल पर गए और मृतकों के परिवार को सांत्वना दी। उपायुक्त ने घटना में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि दमकलकर्मी घटनास्थल पर देरी से पहुंचे। परिवार के लोग प्रीति भोज की तैयारियां कर रहे थे, उससे एक दिन पहले ही यह दुर्घटना हो गई।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …