Breaking News
Home / breaking / उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से नौ दुकानें व छह गाड़ियां बही

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से नौ दुकानें व छह गाड़ियां बही

देहरादून। उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली ब्लॉक के रतगांव में सोमवार तड़के बादल फटने से नौ दुकानें और छह गाड़ियां बह गई है।

जिलाधिकारी आशीष जोशी ने थराली तथा घाट एसडीएम को राहत टीम के साथ घटना स्थलों का मौका मुआयना करने तथा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता होगी तो एनडीआरएफ को भी भेजा जाएगा।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय आईआरएस टीम के अधिकारियों के साथ सुबह चार बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में स्थिति की समीक्षा करते हुए थराली आईआरएस टीम को तुरन्त राहत बचाव के लिए रवाना होने के निर्देश दिए।

 

सूत्रों ने बताया कि घाट तहसील के सेराबगड़ के मौख मल्ला गांव में सात मकान बह गए हैं। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन कुछ मवेशियों के बह जाने की रिपोर्टें हैं। इसी प्रकार घाट तहसील के धुरमा कुण्डी गांव मे पांच मकान एवं पांच गौशाला के बहने की जानकारी मिली है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …