Breaking News
Home / breaking / हवा में बाल-बाल बची दो विमानों की टक्कर, अब हुआ खुलासा

हवा में बाल-बाल बची दो विमानों की टक्कर, अब हुआ खुलासा

बंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब इंडिगो के दो विमान आसमान में आमने-सामने आ गए। इनमें से एक विमान का संचालन कोयंबटूर-हैदराबाद के बीच था तो दूसरे का बेंगलुरु-कोच्चि के बीच। यह घटना मंगलवार को हुई लेकिन इसको लेकर गुरुवार को बयान जारी किया गया।

10 जुलाई को बेंगलुरु के आसमान के ऊपर उड़ान भर रहे 2 इंडिगो एयरलाइंस के विमान एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए।

गनीमत रही कि सही समय पर सतर्कता बरती गई और हादसा होने से टल गया। दोनों विमान की दूरी हवा में महज 200 फीट की दूरी पर थी। मामले की जांच चल रही है। फिलहाल अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लगी है कि किसकी वजह से यह चूक हुई थी।

इससे पहले

 दो मई को भी ढाका एयर स्पेस में एयर डेक्कन और इंडिगो एयर लाइंस के विमानों के बीच हवा में टक्कर होते-होते बची थी। सूत्रों के अनुसार दोनों विमानों के पायलट को एक स्वचालित चेतावनी प्रणाली से इस बारे में सूचना मिली और हादसा टल गया था।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …