Breaking News
Home / जोधपुर / पीएचईडी के स्टोर रूम में लाखों की चोरी

पीएचईडी के स्टोर रूम में लाखों की चोरी

जोधपुर। जिले के शेरगढ़ कस्बे में जलदाय विभाग के स्टोर रूम में रखे लाखों रुपए के सामान की चोरी हो गई। बताया गया है कि करीब आधा दर्जन चोर यहां से दस से पंद्रह लाख की कीमत का सामान चुरा ले गए। ये चोर चारपहिया वाहन में आए थे। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

thief
पुलिस ने बताया कि पीएचईडी के वाटर वक्र्स स्टोर रूम में रात को चोरों ने मेन गेट की लाइटें बंद कर अंदर प्रवेश किया। उनकी संख्या करीब आधा दर्जन थी और वे बोलेरो अथवा कैंपर गाड़ी में आए थे। चोर वहां रखे मैसर्स श्री ट्रेडिंग कंपनी जोधपुर के 10 एसपीएम, कैश आई चेतन की पांच मोटर, छह एसपीएमएम की दो हजार मीटर केबल, तीन पंप, चार मोटर 15 एसपी, लगभग तीन सौ मीटर पुरानी केबल, हैंडपंप का पीतल का सामान चुरा ले गए। स्टोर के शटर की आवाज पर वहां रहने वाले कर्मचारी ने शोर मचाया तो चोर वहां से भाग गए। कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआवना किया और चोरों की तलाश शुरू की। चोरी हुए माल की कीमत दस से पंद्रह लाख रुपए बताई जा रही है।
यहां भी हुई चोरियां
मण्डोर स्थित ग्राम सेवा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय में भी चोरी हो गई। केंद्र में कार्यरत नारडी बनाड़ निवासी भंवरसिंह पुत्र गणपतसिंह ने मण्डोर पुलिस थाना में दी रिपोर्ट में बताया कि चोर इस केंद्र के कार्यालय के ताले तोडक़र सामान चुरा ले गए। घटना पंद्रह जनवरी की रात की बताई गई है। वहीं कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार योजना निवासी पुखराज फोफलिया ने रातानाडा पुलिस थाना में रिपोर्ट दी है कि वह पंद्रह जनवरी को किसी काम से रातानाडा आया था। उसकी यहां खड़ी मारूति कार को अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरी हुई कार की तलाश शुरू कर दी है।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *