Breaking News
Home / breaking / तुर्की में ट्रेन पटरी से उतरी, 24 लोगों की मौत, 124 घायल

तुर्की में ट्रेन पटरी से उतरी, 24 लोगों की मौत, 124 घायल

 

अंकारा । तुर्की में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 24 लोगों की मौत हो गयी और 124 अन्य घायल हो गये। उप प्रधानमंत्री रेसेप अकदाग ने सोमवार को बताया कि ट्रेन रविवार को बुल्गारिया की सीमा के पास स्थित कपिकुले शहर से इस्तांबुल जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

सरकारी टेलीविजन चैनल टीआटी हेबर ने बताया कि हादसे में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गये। ट्रेन में 360 यात्री सवार थे। दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम और भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ।

 

वहीं सीएनएन तुर्क के मुताबिक एक पुल के गिरने के कारण यह दुर्घटना घटी। ट्रेन हादसे की घटना तेकिरदाग प्रांत में हुई जहां के गवर्नर मेहमत सीलान ने बताया कि हेलिकॉप्टर की मदद से कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

टेलीविजन फुटेज में बचावकर्मी घटनास्थल की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं और पीड़ितों को मलबे से निकाला जा रहा है। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …