Breaking News
Home / breaking / स्कूल में बच्चों को परोसे भोजन में निकली छिपकली, मचा हड़कम्प

स्कूल में बच्चों को परोसे भोजन में निकली छिपकली, मचा हड़कम्प

 

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सरकारी स्कूलाें में मध्यान्ह भोजन की आपूर्ति करने वाले आपूर्तिकर्ता के भोजन में छिपकली पाये जाने के बाद उसका अनुबंध रद्द कर दिया है। खाने में छिपकली मिलने पर स्कूल में हड़कम्प मच गया था और दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट कर बताया कि शनिवार सुबह एक स्कूल से मध्यान्ह भोजन योजना के तहत दिये जाने वाले भोजन में छिपकली पाये जाने की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने स्कूल का दौरा किया और बच्चों से बात की।

शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले सिसोदिया ने बताया कि दो बच्चों को अस्पताल भेजा गया जो अब बिलकुल ठीक हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मध्यान भोजन में इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपूर्तिकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी और उसका अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।

सिसोदिया ने कहा कि नई व्यवस्था होने तक इस आपूर्तिकर्ता के तहत आने वाले 61 स्कूलों में अब नजदीकी आपूर्तिकर्ता मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था करेंगे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …