Breaking News
Home / breaking / सन्त नामदेव के समाधि दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह व पैन कार्ड शिविर

सन्त नामदेव के समाधि दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह व पैन कार्ड शिविर

 
न्यूज नजर डॉट कॉम
गोंदिया। वैष्णव शिंपी समाज के तत्त्वावधान में सन्त नामदेव की पुण्यतिथि पर 8 व 9 अगस्त को कृष्णा पुरा वार्ड स्थित विट्ठल रुक्मिणी मन्दिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रचार प्रमुख अतुल नरेंद्र पेंढारकर ने न्यूज नजर को बताया कि 9 अगस्त को समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 10वीं और 12वी में 70 फीसदी अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों से अंकतालिका की फोटोप्रति मांगी गई है। विद्यार्थी अपनी अंकतालिका निम्न पदाधिकारियों के पास जमा करा सकते हैं। –
अध्यक्ष -विजय बोरकर-९९६०४३६८६२
सचिव- सुरेश उजगावकर ९८२३०८४१३९
सहसचिव -दुर्गेश भिवगड़े ७८७५८५१३२६
——————————————–

      पैनकार्ड शिविर

गोंदिया वैष्णव शिंपी समाज की तरफ से पैन कार्ड शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 160 रुपए फीस तथा आधार कार्ड की फोटोप्रति, 2 कलर पासपोर्ट साइज फोटो व निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी देनी होगी।
आयोजन के तहत 8 अगस्त की शाम 6 बजे नामदेव जी की प्रतिमा का अभिषेक पूजन होगा। 9 अगस्त की दोपहर पालकी यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 2 बजे कीर्तन, शाम 5 बजे दही हांडी, साढ़े 5 बजे गोपालकाल्यावे कार्यक्रम व महाआरती होगी। इसके बाद महाप्रसादी होगी।

यह भी पढ़ें

संत नामदेव जी के निर्वाण दिवस पर 70 युवाओं ने किया रक्तदान

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …