कराची। थोड़ी सी नादानी और पैसे बचाने के चक्कर में अगर आप झोलाछाप डॉक्टर के पास जा रहे हैं तो सावधान! आपकी यह मूर्खता जानलेवा साबित हो सकती है।
पाकिस्तान में एक नौजवान के साथ ऐसा ही बीत रहा है। सड़क किनारे बैठकर दांतों का अस्पताल चलाने वालों से इलाज कराना उसकी जिंदगी पर भारी पड़ रहा है।
मामला कराची निवासी मुहम्मद फारुख नामक युवक का है। गत दिनों दांत में दर्द के कारण उसने फुटपाथ पर बैठे दांत निकालने वाले से सम्पर्क किया। उसने इस लापरवाही से फारुख का दांत निकाला कि उसे मुंह का कैंसर हो गया।
उसका चेहरा सूजकर सिर के बराबर हो गया है। फारुख के लिए खाना-पीना तक मुश्किल हो गया है। उसकी जिंदगी सिर्फ बिस्तर पर मौत के इंतजार में कट रही है। उसका कैंसर आखिरी स्टेज पर है।