Breaking News
Home / breaking / मोदी ने देहरादून में किया योग, बोले- मेडिकल बिल कम करता है

मोदी ने देहरादून में किया योग, बोले- मेडिकल बिल कम करता है

देहरादून। चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में योग किया। इस दौरान करीब 50 हजार लोगों ने उनके साथ योगा किया।
 मशहूर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट यानी एफआरआई में सामूहिक योगा का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती हैं तो योग जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि योग वो दवाई है जो एक परिवार के मेडिकल बिल कम करती है। योग हमारे जीवन को समृद्ध कर रहा है और अगर अपनी विरात पर गर्व करेंगे तो पूरी दुनिया इस पर गर्व करेगी।

देखें वीडियो

बता दें कि मोदी के साथ राज्यपाल डॉक्टर के.के. पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर राजस्थान के कोटा शहर में योगगुरु रामदेव ने योग किया। इस दौरान वहां पर दो लाख से अधिक लोग मौजूद रहे।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …