नई दिल्ली। सरकार ने खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क में भारी बढ़ोतरी कर दी है जिससे देश में इनके दाम बढ़ने की आशंका है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अधिसूचना में कहा गया है
कि कच्चे खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है। अब तक इन पर 12.5 प्रतिशत शुल्क लगता था। रिफाइंड खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क अब 45 प्रतिशत हो गया है। पहले इन पर 20 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता था।
नयी अधिसूचना के माध्यम से पिछले साल जीएसटी लागू होने के बाद 30 जून को जारी अधिसूचना में बदलाव किया गया है। उल्लेखनीय है कि खाद्य पदार्थों की श्रेणी में होने के कारण इन उत्पादों को जीएसटी से छूट दी गयी है तथा इन पर अब सिर्फ सीमा शुल्क लगता है।